प्रयागराज , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र में शनिवार को एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जम कर बवाल काटा और चक्का जाम कर किया।
इस दौरान इलाहाबाद-रीवा हाइवे के दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए गए। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने परिजनो और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रही।
गौरतलब है कि नैनी चक दादरी के रहने वाले विशाल पटेल का बेटा देव पटेल बीमार चल रहा था। उसे चाका ब्लॉक के समीप ददरी में एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां पर वहाँ मौजूद डॉक्टर रमेश उसका इलाज कर रहे थे। इलाज के दौरान डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और मासूम की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख कर चाका ब्लॉक के समीप हाइवे पर रख दिया और पूरा रीवा रोड को जाम करते हुए हंगामा कर दिया। बच्चे की मां काजल पटेल शव लेकर सड़क पर बैठी है। तीन थानों की फोर्स भीड़ को समझाने के प्रयास में लगी लेकिन लोग नहीं माने। दो घंटे बाद अपर पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विजय आनंद मौके पर पहुंचे। लोगो को समझाने का प्रयास किया बाद में दो घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित