प्रयागराज, अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फूलपुर कस्बे में गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार की चपेट में आने से कोचिंग जा रही छात्रा की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि फूलपुर के गंगानगर स्थित अरवासी बहादुरगढ़ गांव निवासी अनिल गौतम की बेटी सुहानी (14) कोचिंग जा रही थी जिसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि छात्रा को टक्कर मारने के बाद कार बिजली के खंभे से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने और कार चालक को हिरासत में ले लिया।
मृतका गांव के कंपोजिट विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वह पढ़ाई में होनहार थी, इसलिए पिता उसे रोज फूलपुर कस्बे में कोचिंग के लिए भेजते थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 65 वर्षीय कार चालक को मौके से पकड़ने के बाद थाने ले जाकर छोड़ दिया।
सहायक पुलिस उपायुक्त विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और नियमानुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित