प्रयागराज , दिसंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंदू लोगों के ऊपर अत्याचार व उनकी हत्याएं की जा रही है, उसके विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और केंद्र सरकार से मांग की की जल्द से जल्द बांग्लादेश के ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि हिंदुओं के ऊपर अत्याचार नहीं सहेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जैसे पाकिस्तान के ऊपर भारत में हमला कर ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था। उसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ भी एक ऑपरेशन चलाकर बांग्लादेश को बता दें कि भारत से टकराना उनके लिए अच्छा नहीं होगा। कांग्रेसी कार्यकर्ता अंकुश सिंह जिला कोऑर्डिनेटर युवा कांग्रेस ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी हम लोग इसी तरह सड़कों पर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। यहां तक अंकुश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी हम लोग मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जो भी बांग्लादेशी रह रहे हो उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई योगी सरकार करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित