प्रयागराज , जनवरी 02 -- संगम नगरी प्रयागराज में ठिठुरन भरी ठंड के में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच माघ मेला 2026 की शुरुआत शनिवार को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ होगी।

पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व को लेकर माघ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने कई पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। होटलों और रेस्टोरेंट में भी चेकिंग कराई जा रही है। माघ मेले के सभी इंट्री पॉइंट पर पुलिस फोर्स तैनात कर चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा शहर क्षेत्र में लगे 1100 से अधिक और माघ मेला क्षेत्र में लगे 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन के लिए एआई युक्त कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने माघ मेले की सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बंद होने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित