प्रयागराज, नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक्युप्रेशर शोध प्रशिक्षण और उपचार संस्थान का 27वां राष्ट्रीय व तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है। यह सम्मेलन 13 नवंबर तक चलेगा।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर फूलपुर के विधायक प्रवीण पटेल रहे। अध्यक्षता न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने किया। इस संबंध में आज शनिवार को मिंटो रोड स्थित संस्थान कार्यालय मे मुख्य समन्वयक एके द्विवेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से करीब 1000 एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट शामिल होंगे। एक्यूप्रेशर से जुड़ी हुई सभी प्रचलित पद्धतियों, परंपरागत चायनीज पद्धति, सुजोक, इलेक्ट्रो एक्युपंचक, यौगिक, एक्युप्रेशर आदि पर आधारित सफल उपचार प्रबंधों पर सुपर एडवांस प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल एवं शोध टीम द्वारा किया गया।

इस सम्मेलन में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शामिल होंगे। यहां एक्युप्रेशर के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित