प्रयागराज, दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे गैंगस्टर की धारा में कुर्क की गयी माफिया अतीक अहमद क़ी ज़मीन को भूमाफिया प्लाटिंग कर बेचने की फिराक में है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि माफिया अतीक अहमद क़ी अपराध से अर्जित ज़मीनो क़ो गैंगस्टर क़ी धारा मे कुर्क किया गया था। अब भू माफिया उसी क़ो बेचने से भी पीछे नही हट रहें। एयरपोर्ट इलाके के सिलना भिटी मे गैंगस्टर मे कुर्क करोड़ों क़ी ज़मीन पर अब न तो कुर्की का बोर्ड हैं और न ही कोई ऐसी पहचान कि जिससे पता चले क़ि ये ज़मीन कुर्क की गयी हैं।

मामला ज़ब सुर्खियों मे आया तो पुलिस ने खुद वादी बन अंचला इंफ़्रा टेक कम्पनी के डायरेक्टर केशव सिंह और बेली निवासी खुशनुमा के खिलाफ एयरपोर्ट थाने मे शुक्रवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कराया हैं। एफआईआर मे साफ साफ लिखा हैं कि लाभ कमाने के लिए इन लोगो नें कुर्क ज़मीन पर प्लाटिंग कर डाली, खास बात यह है कि केशव सिंह अतीक अहमद का करीबी हैं,और कुर्क ज़मीन के इस खेल मे अतीक से जुड़े कई और लोग भी शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार का कहना हैं कि कुर्क ज़मीन पर प्लाटिंग करने का मामला संज्ञान मे आया हैं जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इस मामले मे पुलिस जांच कर रही हैं और जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित