प्रयागराज , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे माघ मेले की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को यूपी एटीएस ने किला घाट पर मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान सुसाइडर बॉम्बर को एटीएस के जवानों ने पकड़ा है। पुलिस उपाधीक्षक लायक सिंह के मुताबिक एटीएस की दो टीमें पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रहीं हैं। एक हाईटेक नाव भी एटीएस ने मेले की सुरक्षा को लेकर अपने स्पॉट पर लाया है। यह हाईटेक नाव न सिर्फ जल में चलने सक्षम है बल्कि मेला क्षेत्र की रेतीली जमीन पर भी चल सकती है।

एटीएस के डिप्टी एसपी लायक सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षा तैयारियों को परखा गया है। वहीं माघ मेले में नाव से होने वाले संभावित हादसों से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने भी मॉक ड्रिल किया है। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने नाव हादसे के चलते गहरे जल में डूब रहे श्रद्धालुओं को न सिर्फ त्वरित बाहर निकालते हैं बल्कि जरूरी उपचार देकर उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित