प्रयागराज , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर जनवरी 2026 में लगने वाले माघ मेले को लेकर पुलिस विभाग ने सोमवार को भूमि पूजन किया। माघ मेले और शिविर स्थापना माघ मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना को लेकर किया गया भूमि पूजन, त्रिवेणी मार्ग पर पुलिस लाइन की स्थापना के लिए पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया भूमि पूजन में शामिल हुए।
भूमि पूजन के साथ ही पुलिस विभाग के ध्वज का भी पूजन किया गया। भूमि पूजन के साथ पुलिस महकमे की माघ मेले को लेकर तैयारियां आज से विधिवत शुरू हो जाएंगी। माघ मेले में 17 थाने 40 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी, वहीं आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए17 फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे,मेले की सुरक्षा में 5000 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही यूपी एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी तैनात रहेंगी।15 फ़ीसदी पुलिस बल भी अब माघ मेला क्षेत्र में तैनात हो जाएंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 800 हेक्टेयर में मेले को 7 सेक्टर में बसाया जाएगा माघ मेला,इस बार माघ मेले में छह के बजाय 7 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे,3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ शुरू हो जायेगा माघ मेला,भूमि पूजन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा, एन कोलांची, पुलिस उपायुक्त सिटी, मनीष कुमार शाण्डिल्य और साथ ही गंगानगर और यमुनानगर जोन के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे,मेले से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नीरज पांडेय को पुलिस का नोडल अधिकारी माघ मेला बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित