प्रयागराज , जनवरी 10 -- सोशल मीडिया मे फॉलोअर बढाने के लती दो युवकों को प्रयागराज पुलिस ने फर्जी साधु बनने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार यू ट्यूबर प्रदीप साहू और चन्दन कुमार योजना बना कर माघ मेला पहुंचे थे। प्रदीप नें चंदन से कहा था कि वह साधू बन कर लोगो क़ो टीका लगायेगा और वीडियो बनाने के दौरान गायत्री मंत्र पूछेगा। मंत्र न बताने पर उससे आधार कार्ड मांगा जायेगा जिस पर चंदन भागने लगेगा। दोनो ने इसी तरह पूरा वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाल दिया और लाखो मे वियुज़ भी चला गया।

पुलिस ने मामले की पड़ताल की और माघ मेले क़ो बदनाम करने के मामले मे पुलिस एफआईआर दर्ज की जिसके बाद साइबर सेल यूनिट ने शनिवार को दबोच लिया। पुलिस अब प्रदीप और चंदन क़ो जेल भेज रही हैं। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वियुज़ ज़्यादा मिलने के लालच में उन्होने यह नाटक किया। पुलिस आयुक्त गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों क़ो जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित