प्रयागराज, नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार को एक 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके मौसी के घर से बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोरी ने शनिवार रात साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका खुशी (16) पुत्री पप्पू ग्राम पूरे फौजशाह अपनी मौसी के घर रहती थी। बताया जा रहा है,कि खुशी के माता-पिता में अनबन होने के कारण वह बचपन से ही मौसी के पास रह रही थी। शनिवार दोपहर को जब परिवार के सदस्य खेतों में काम करने गए थे, तब खुशी घर पर अकेली थी। शाम को लौटने पर परिजनों ने उसे साड़ी से फंदे पर लटका पाया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि खुशी को मिर्गी की बीमारी थी और वह अक्सर बीमार रहती थी। फिलहाल पुलिस ने इसे प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला माना है।थाना प्रभारी मऊआइमा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित