बीजापुर , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री और वन मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को तुरनार धान उपार्जन केंद्र में पहुंचकर खरीदी कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनका तिलक और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि किसानों का बड़ा उत्सव है, जिसे सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ संचालित कर रही है।

बीजापुर जिले के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष किसानों को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा तय की गई है। उनके अनुसार सरकार किसानों की उपज का पूरा दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित