चाईबासा , नवम्बर 19 -- ारखंड के प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सल-विरोधी अभियान की समीक्षा की।
प्रभारी पुलिस महानिदेशक के स्वागत में टाटा कॉलेज मैदान में पुलिस बल की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और चल रहे अभियानों की समीक्षा के लिए रवाना हो गईं।
प्रभारी डीजीपी सारंडा और कोल्हान पोड़ाहाट जंगल क्षेत्रों में चल रहे नक्सल-विरोधी अभियान की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान वे सीआरपीएफ और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑपरेशन की वर्तमान स्थिति, अब तक मिली सफलताओं और सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा कर रही हैं। बैठक में बलों की तैनाती, संसाधनों की उपलब्धता, इंटेलिजेंस इनपुट और आगे की कार्ययोजना पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हो रहा है।
समीक्षा बैठक में आईजी अभियान माईकल राज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित