भुवनेश्वर , अक्तूबर 26 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में ओडिशा की कोरापुट कॉफी की बढ़ती लोकप्रियता का उल्लेख करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

श्री प्रधान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री के शब्द दोहराये, "कोरापुट कॉफी बेहद स्वादिष्ट है, यह ओडिशा का गौरव है।"उन्होंने कहा कि कोरापुट कॉफी की खेती ने न केवल स्थानीय किसानों के जीवन में परिवर्तन लाया है बल्कि ओडिशा को एक नई पहचान भी दी है। यह राज्य के मेहनती आदिवासी किसानों और समृद्ध कृषि परंपरा को सच्ची पहचान है।

श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को सशक्त बनाता है और आत्मनिर्भर ओडिशा तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने जुलाई में कोरापुट की अपनी यात्रा को याद करते हुए बताया कि उस दौरान उन्होंने कॉफी बागानों का दौरा किया था और किसानों तथा अधिकारियों से बातचीत की थी।

श्री प्रधान ने कहा कि कोरापुट कॉफी की वैश्विक मांग लगातार बढ़ रही है और इसके उत्पादन को बढ़ाने तथा "ब्रांड कोरापुट" को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने भी कहा कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' में कोरापुट कॉफी की सराहना राज्य के किसानों, विशेषकर महिला किसानों के लिए बड़ा प्रोत्साहन है, जिन्होंने कोरापुट को सशक्तिकरण और उत्कृष्टता का प्रतीक बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित