छोटी खाटू , जनवरी 27 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजस्थान में डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू कस्बे में लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का मंगलवार को शिलान्यास किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने नयी शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र सरकार देशभर में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मातृभाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में राजस्थानी भाषा का अध्ययन भी शुरू किया जायेगा।

उन्होंने तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में डिजिटल संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को विद्यार्थी जीवन से ही स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे युवा हुनरमंद बनेंगे और भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर हासिल कर सकेंगे।

इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर इस विद्यालय का नाम अब आचार्य महाश्रमण के नाम से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 4.49 करोड़ की यह राशि विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा। श्री दिलावर ने कहा कि छोटी खाटू में बनने वाला यह विद्यालय अपने आप में एक मॉडल स्कूल होगा, जो कई मायनों में निजी विद्यालयों से भी आगे रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखना है।

उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के निर्माण के लिए सरकार की ओर से लगभग 4.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है वहीं छोटी खाटू के जैन समाज की ओर से भी 50 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दो वर्षों के भीतर प्रदेश के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए सिलेबस तैयार कर लिया गया है।

इससे पूर्व श्री प्रधान और श्री दिलावर ने छोटी खाटू में जैन तेरापंथ समाज के आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में आयोजित हो रहे मर्यादा महोत्सव में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और आचार्य महाश्रमण के प्रवचन को सुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित