पन्ना , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने पन्ना जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा कल एक आदेश जारी कर पन्ना के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाहा को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त प्रभारी प्रधान एवं जिला न्यायाधीश, पन्ना के रूप में अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया है।
पन्ना जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय को इसी महीने सेवानिवृत होना था। सेवानिवृत्त होने से 10 दिन पूर्व न्यायाधीश श्री भारतीय को हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के कारण की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल सकी।
हालांकि निलंबन की कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दबी जुबान कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित