भरतपुर , जनवरी 14 -- राजस्थान में धौलपुर जिले के बाड़ा हैदर साहब स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय स्कूल में प्रधानाचार्य के तबादले से आक्रोशित छात्राओं ने बुधवार को स्कूल द्वार पर धरना प्रदर्शन किया।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य नरेश जैन के तबादले की सूचना मिलते ही छात्राएं भड़क उठे और स्कूल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक प्रधानाचार्य नरेश जैन को वापस इसी विद्यालय में नहीं भेजा जाता, तब तक वे न तो कक्षाओं में बैठेंगी और न ही पढ़ाई करेंगी।

छात्राओं के अनुसार प्रधानाचार्य ने स्कूल के शैक्षणिक स्तर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके कार्यकाल में पढ़ाई का माहौल बेहतर हुआ, अनुशासन कायम रहा और छात्रों को नियमित मार्गदर्शन मिला। छात्राओं ने उन्हें एक शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक जैसा बताया, जो उनकी समस्याओं को सुनते और उनका समाधान करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित