मुंबई (महाराष्ट्र) , अक्टूबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां चल रहे इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 के तहत बुधवार को 'मेरिटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव' को संबोधित करेंगे और 'ग्लोबल मेरिटाइम सीईओ फोरम' की अध्यक्षता करेंगे।

विदित हो कि ग्लोबल मेरिटाइम सीईओ फोरम, इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 का प्रमुख आयोजन है। इसमें विश्वभर के प्रमुख शिपिंग कंपनियों के सीईओ, निवेशक, नीति-निर्माता, नवप्रवर्तक और अंतरराष्ट्रीय साझेदार भाग ले रहे हैं। इस मंच पर समुद्री क्षेत्र के सतत विकास, हरित शिपिंग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं और समावेशी ब्लू इकोनॉमी की रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित