चंडीगढ़ , नवंबर 07 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख रुपये की सब्सिडी के चेक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरित ऊर्जा से संचालित देश के विजन को साकार किया जा सके।
श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए एक उत्कृष्ट पहल है। इसके तहत केंद्र सरकार 60,000 रुपये और राज्य सरकार 50,000 रुपये की सहायता देती है, जिससे प्रत्येक लाभार्थी को कुल 1.10 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है। यह सुविधा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए है, जो दो किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सोलर पैनल लगने के बाद घर की अधिकांश बिजली की जरूरतें मुफ्त में पूरी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि तीन किलोवाट तक की क्षमता वाले पैनल लगाने वालों को 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। श्री विज ने नागरिकों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे इस योजना के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और उन्हें सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में विद्युत बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विकास सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित