नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- रक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और आत्मनिर्भर भारत (एसआरआई) कोष के लाभार्थियों के साथ-साथ खादी विकास योजना के तहत प्रशिक्षित कारीगरों और महिला कॉयर योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला कारीगरों को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2026 देखने के लिए 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश भर के कुल 100 लाभार्थी, खादी विकास योजना के तहत प्रशिक्षित 199 कारीगर, श्री निधि के 50 लाभार्थी (सभी अपने जीवनसाथियों सहित) और महिला कॉयर योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 50 महिला कारीगर 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी और लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की ओर से शनिवार को राजधानी के ओखला में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) में लाभार्थियों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रवास के दौरान, विशेष अतिथि ऐतिहासिक स्मारकों और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी दौरा करेंगे, जिससे उन्हें भारत की समृद्ध विरासत और लोकतांत्रिक धरोहर का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की थी। इसके तहत 18 पारंपरिक व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को समग्र सहायता प्रदान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित