लखनऊ , दिसंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज इलाके में बनाया गया है। इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण केंद्र ने आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरा शहर हाई अलर्ट पर है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन महान नेताओं के योगदान को सम्मान देना है, जिन्होंने भारत की राजनीतिक और लोकतांत्रिक यात्रा को दिशा दी। यह स्थल स्वतंत्र भारत के महान नेताओं की विरासत को संजोने और उनकी विचारधारा को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना के अनुरूप है।
करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और 65 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्र सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा को बढ़ावा देने वाला एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किया गया है। स्मारक की प्रमुख विशेषता 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जिनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी शामिल हैं। ये प्रतिमाएं भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान का प्रतीक हैं।
परिसर में लगभग 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला अत्याधुनिक, कमल के आकार का संग्रहालय भी स्थापित किया गया है। यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और नेतृत्व की विरासत को प्रदर्शित करता है, जिससे आगंतुकों को एक संवादात्मक और शैक्षणिक अनुभव प्राप्त होगा।
अधिकारियों के अनुसार , राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन के आदर्शों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विशेषकर युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात देंगे। इस दौरान यहां बनी तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की कांस्य की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। तीनों विभूतियों के संस्मरणों को संजोने के लिए यहां म्यूजियम भी बनाया गया है।
श्री मोदी इस म्यूजियम का निरीक्षण भी करेंगे। प्रेरणा स्थल ऐसी जगह बनाया गया है जहां कभी कूड़े का ढेर था। लोग यहां आने से भी कतराते थे और रास्ता बदलकर निकलते थे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरा शहर हाई अलर्ट पर है। प्रेरणा स्थल पर ही प्रधानमंत्री सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से उतरेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित