नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को काशी में वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को बिना किसी बाधा के 50 दिनों में दंडक्रम परायणम -पूरा करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। ज्ञात रहे कि दंडक्रम परायणम में शुक्ल यजुर्वेद की मध्यंदिनी शाखा के 2000 मंत्र शामिल हैं।

श्री मोदी ने इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया एक्स पर अपने बधाई संदेश में कहा कि 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे द्वारा किया गया कार्य आने वाली पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद के रूप में, मुझे प्रसन्नता है कि यह असाधारण उपलब्धि इस पवित्र शहर में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित