नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री पटेल के महान योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की एकता के निर्माता तथा सुशासन एवं सार्वजनिक सेवा के प्रतीक के रूप में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक मार्मिक संदेश में, श्री मोदी ने कहा, "भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वह भारत के एकीकरण की प्रेरक शक्ति थे और उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में हमारे देश के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सुशासन एवं जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एकजुट, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को कायम रखने के अपने सामूहिक संकल्प की पुष्टि करते हैं।"उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विविध रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विरासत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे स्मारकों के माध्यम से अमर है जो उनकी दूरदर्शिता एवं समर्पण का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित