रायपुर , नवंबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां चल रहे तीन दिवसीय 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक चर्चा की।

दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योग सत्र के साथ हुई, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे सभी अधिकारियों के साथ औपचारिक फोटो सेशन आयोजित किया गया। लगभग नौ बजे श्री मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नाश्ते पर अनौपचारिक चर्चा की।

करीब 10 बजे से मुख्य सत्रों की शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे टी ब्रेक के बाद आर एवं एडब्ल्यू अधिकारियों बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और बाहरी खतरों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन देंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर से आए प्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात निर्धारित है। इसी दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के चुनिंदा अधिकारियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

दोपहर तीन बजे शहरी क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग के लिए चयनित तीन शहरों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात पुरस्कार विजेताओं के साथ विशेष फोटो सत्र होगा। लगभग शाम चार बजे श्री मोदी आईआईएम परिसर से प्रस्थान करेंगे।

श्री मोदी के रवाना होने के बाद 4:40 बजे पुलिस स्पोर्ट्स और उससे जुड़े विषयों पर एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। शाम 5:10 बजे इस सम्मेलन का औपचारिक समापन होगा।

यह वार्षिक सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों पर विचार साझा करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। सम्मेलन में पेशेवर प्रथाओं, अपराध नियंत्रण, आंतरिक सुरक्षा और पुलिस बलों की चुनौतियों जैसे विषयों पर व्यापक विमर्श होता है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस मंच में लगातार सक्रिय रुचि दिखाते हुए खुली चर्चा और नवाचार-आधारित विचारों को बढ़ावा दिया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में आधुनिक दृष्टिकोण को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित