नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में श्री मोदी ने औपनिवेशिक उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में रानी नचियार की बहादुरी एवं नेतृत्व को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "रानी नचियार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें भारत की सबसे वीर योद्धाओं में से एक के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने साहस एवं सामरिक निपुणता की मिसाल पेश की।"उल्लेखनीय है कि शिवगंगा रियासत की रानी नचियार को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के प्रतिरोध में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। ऐसा माना जाता है कि वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाली पहली भारतीय रानी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित