मुंबई, सितंबर 26 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण महाराष्ट्र में उत्पन्न अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए राज्य काे अधिकतम सहायता का आश्वासन दिया है।
श्री फडणवीस ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर केंद्र को वित्तीय सहायता के लिए एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ एक घंटे की विस्तृत चर्चा भी की।
उन्होंने श्री मोदी को नुकसान की गंभीरता के बारे में जानकारी दी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नियमों की सीमाओं से परे सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित