बीजापुर , नवंबर 15 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती दो एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालयों का लोकार्पण किया।
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे जिले में जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। नवोदय विद्यालय परिसर में मुख्य आयोजन हुआ, जहां सुबह से ही विभिन्न जनजातीय समाजों के प्रतिनिधि अपने पारंपरिक वेश-भूषा में पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया।
जिला पीआरओ से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, उनकी त्यागमयी जीवन यात्रा तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमिट योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन आदिवासी समाज ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बीजापुर जिले को 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालयों का लोकार्पण किया। ये विद्यालय बालक एवं बालिका एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, आवापल्ली एवं बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, भोपालपटनम है।
इन संस्थानों की स्थापना से जिले के जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक संसाधन, सुरक्षित आवासीय सुविधा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। इससे उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी बढ़ेगी और जनजातीय बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने जनजातीय समाज को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने एवं उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित