नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य में "अभूतपूर्व बहुमत" हासिल करेगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "बिहार में लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन का अद्भुत उत्साह बता रहा है कि विधानसभा चुनावों में राजग को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा है।"विदित हो कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से लगभग आधी सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इसमें 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मत डाले जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित