नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक लेख साझा करते हुये पूर्वोत्तर भारत के प्राकृतिक वैभव का जिक्र किया है।
श्री सिंधिया ने इस लेख में पूर्वोत्तर भारत को रणनीतिक पहुंच के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये इसे सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरणीय सुंदरता के भंडार के रूप में चित्रण किया है।
श्री सिंधिया ने लेख में पूर्वोत्तर को देश की "अष्टलक्ष्मी" बताते हुए इसे प्रचुर प्राकृतिक और सांस्कृतिक संपदा का प्रतीक बताया है। उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि पूर्वोत्तर अब केवल एक सीमा नहीं है बल्कि भारत का अग्रगामी चेहरा है।
उन्होंने मेघालय और असम की अपनी हालिया यात्राओं के दौरान क्षेत्र के प्राचीन परिदृश्यों और जीवंत समुदायों की प्रशंसा करते हुए लिखा, "मुझे प्रकृति को उसके सबसे प्रामाणिक रूप में देखने का सौभाग्य मिला, जहां पर्यावरण की भव्यता, उसमें रहने वाले समुदायों की सांस्कृतिक समृद्धि से पूरित होती है।"प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री सिंधिया की अंतर्दृष्टि का विस्तार, पूर्वोत्तर को भारत की विकास गाथा और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक साझेदारियों में और अधिक मजबूती से पिरोने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस क्षेत्र के सांस्कृतिक और भू-राजनीतिक दोनों ही दृष्टि से रणनीतिक महत्व का उपयोग दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के साथ संपर्क, व्यापार और कूटनीति को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित