नयी दिल्ली, सितंबर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को स्वदेशी और महिला स्वास्थ्य का मंत्र दिया।
श्री मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी वस्तुओं को बेचने वाले दुकान के बाहर छोटा सा बोर्ड लगाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के दुकानदारों को स्वदेशी वस्तुओं को रखने और बेचने पर गर्व होना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित