वाराणसी , नवंबर 8 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर काशी से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। शनिवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काशी भौगोलिक संकेतक टैग (जीआई) क्राफ्ट मीनाकारी की वंदे भारत ट्रेन भेंट की।
काशी की 53वीं यात्रा पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को नई वंदे भारत की सौगात से पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अद्भुत जीआई उपहार काशीवासियों की ओर से देकर अभिनंदन किया।
जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि तैयारी तो जानकारी मिलते ही शुरू हो गई थी कि कुछ विशेष क्राफ्ट ही देना है, और चूंकि अवसर वंदे भारत ट्रेन का था तथा काशी-खजुराहो का शिव और शिल्प से हजारों वर्षों का नाता है, इसलिए भैरव गली निवासी राज्य पुरस्कार प्राप्त शिल्पी अमरनाथ वर्मा और उनके पुत्र अरुण को इसकी जिम्मेदारी दी गई।
एक सप्ताह की कड़ी मेहनत से दो फुट से अधिक लंबी मीनाकारी क्राफ्ट की वंदे भारत ट्रेन का मॉडल तैयार कर दिया। लकड़ी के बड़े बेस पर स्थापित मेटल वाली यह मीनाकारी ट्रेन, जो लगभग 4 किलोग्राम से अधिक वजन वाली है, पर बारीकी से कलात्मक कारीगरी की गई है और अत्यंत आकर्षक लग रही है।
अरुण कुमार ने बताया कि हम लोगों का हौसला बढ़ाने, कारोबार में तेजी लाने और पूरी दुनिया में काशी के जीआई शिल्प को ले जाने में प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी दूर दृष्टि है, जिसका सीधा असर अब दिखाई पड़ रहा है; आर्डर हैं और सप्लाई नहीं हो पा रही है, शिल्पी अपने दाम पर काम कर रहे हैं, यही लोकल से ग्लोबल होने का फायदा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित