लखनऊ , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई जिसमें पूरे कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की गई। भाजपा के सूत्रों का दावा है कि इस कार्यक्रम में करीब एक लाख कार्यकर्तावों को जुटाने का दावा किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस रैली में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की तैयारी है।
इसी सिलसिले में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई।
बैठक में अटल बिहारी वाजपेई जयंती से जुड़े कार्यक्रमों, वीर बाल दिवस के आयोजनों और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
पार्टी नेताओं के अनुसार, बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जो शाम लगभग चार बजे शुरू हुई। भाजपा के प्रदेश महासचिव अमरपाल मौर्य के मुताबिक़ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली के अलावा संगठनात्मक मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अटल जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक अलग बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक बड़ी कार्यशाला आयोजित किए जाने की संभावना है। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित