रायपुर , नवंबर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को यहां डीजीपी-आईजी सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने पर गहन विचार विमर्श शुरु हुआ।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारी दो सत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
सम्मेलन के पहले दिन देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों की घोषणा की गई। गृहमंत्री श्री शाह ने दिल्ली के गाजीपुर थाना को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित करते हुए सम्मानित किया। वहीं अंडमान-निकोबार स्थित पहरगांव पुलिस स्टेशन को दूसरा और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला पुलिस स्टेशन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
थानों का मूल्यांकन 70 से अधिक श्रेणी-आधारित मानकों जैसे स्वच्छता, जनसंपर्क, केस डिस्पोज़ल, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और लंबित मामलों की स्थिति के आधार पर किया गया था।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद गाजीपुर थाना प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि पुलिसिंग के विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन और टीमवर्क के कारण गाजीपुर थाना शीर्ष पर पहुंचा।
पहले दिन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका भी मंच पर मौजूद रहे। सम्मेलन में देश की आंतरिक स्थिति, खुफिया तंत्र को और प्रभावी बनाने तथा आने वाली चुनौतियों से निपटने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे और स्पीकर हाउस एम-1 में रुके। वहीं गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में ठहरे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित