उज्जैन , अक्टूबर 13 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जशोदा बेन आज उज्जैन पहुंचीं और भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश में सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में पहुंचने पर उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

श्रीमती जशोदा बेन ने सबसे पहले नंदी हाल में रुककर भगवान महाकाल को नमन किया। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर विधिवत पूजन-अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी भारत गुरु ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजन के दौरान उन्होंने भगवान महाकालेश्वर को रुद्राभिषेक अर्पित किया और देशवासियों की मंगलकामना के लिए विशेष प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जब प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी को देखा, तो लोगों में उत्साह का माहौल बन गया। कई श्रद्धालुओं ने उनके साथ जय महाकाल का जयघोष किया। दर्शन के पश्चात श्रीमती जशोदा बेन ने मंदिर की व्यवस्थाओं और स्वच्छता की सराहना की तथा कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधाएं और बेहतर हुई हैं।

इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने उन्हें महाकाल प्रसाद, रुद्राक्ष माला और स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। श्रीमती जशोदा बेन ने कहा कि भगवान महाकालेश्वर की कृपा से देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता के नए शिखर छूएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित