नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार में रह कर जनसेवा करते हुए 24 साल के जीवन को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय बताया है।

श्री नड्डा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सार्वजनिक जीवन मां भारती की सेवा करते हुए 24 साल पूरा हुआ है। यह भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधानसेवक के रूप में मोदी जी की यात्रा के 24 वर्ष "सेवा, समर्पण, जनकल्याण और राष्ट्रोत्थान" के अनुकरणीय उदाहरण हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री मोदी ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के संकल्प की सिद्धि के लिए करोड़ों वंचितों के उत्थान, देश की सामरिक सुरक्षा के साथ वैश्विक पटल पर भारत को नई पहचान दिलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित