चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए और इसका रास्ता ''लोकल फॉर वोकल'' से होकर गुजरता है। इसी अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने आज देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि ट्रेन यात्रा के दौरान लोगों के पास विचार करने का समय होता है और इसी वजह से मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश में सड़क और रेल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई दी है और चंडीगढ़ में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन इसका उदाहरण है।
श्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''70 साल बातें करने वाली कांग्रेस ने काम नहीं किया, जबकि विकास मोदी सरकार की देन है।'' उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री आज मोहाली में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले से दुख है, जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मेडल विजेताओं को सम्मान देती है।
इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने के वादे पूरे नहीं हुए।
उन्होंने कहा ''पंजाब के बुजुर्ग नौकरी नहीं, बल्कि बच्चों को नशे से बचाने की गुहार लगा रहे हैं।''श्री सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए कहा कि ''मान सुबह से शाम पांच बजे तक ठीक रहते हैं, लेकिन अंधेरा होने के बाद उन्हें कुछ नहीं पता चलता।''उन्होंने कहा कि पंजाब को संभालने में विफल रहने वाले भगवंत मान हरियाणा में राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आप और कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने पंजाब में घटिया राजनीति की है और सिख समाज के लिए जो कार्य भाजपा सरकार ने किए हैं, वे न कांग्रेस ने किए और न ही आम आदमी पार्टी ने।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित