पटना , अक्टूबर 29 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ व्रतियों के बारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि श्री गांधी को विधानसभा चुनाव में इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

श्री शाह ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि श्री गांधी अपनी भाषा से राजनीतिक विमर्श के स्तर को लगातार गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की बातें कह रहें है वह मर्यादा के अनुकूल नही है और उसकी वजह से देश में राजनीतिक विमर्श निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि "छठ बिहार और पूर्वी भारत का सबसे पवित्र त्योहार है और इसे लेकर श्री गांधी का श्री मोदी पर तंज अपमानजनक है।उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और श्री गांधी को मौजूदा विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री के बारे में प्रयोग की गयी अपमानजनक भाषा की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उन्हें माफ़ नहीं करेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री शाह कांग्रेस नेता श्री गांधी के उस सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने आज बिहार में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहा था कि श्री मोदी ने छठ पूजा के नाटक करने की कोशिश की थी, लेकिन कर नहीं पाए। उन्होंने कहा था कि श्री मोदी वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और उसे पाने की खातिर जनता की मांग पर वह मंच पर नाच भी सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित