नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन करेंगे और श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगें वे उद्योग, विद्युत पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण, और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं। ये परियोजनाएं क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, औद्योगीकरण में तेजी लाने और राज्य में समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री 2,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर पारेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में 765 केवी डबल-सर्किट कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण शामिल है, जो 6,000 एमवीए तक परिवर्तन क्षमता को बढ़ायेगा और देश के विकास का समर्थन करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के बड़े पैमाने पर संचरण को सक्षम करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित