लखनऊ , दिसंबर 19 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों के नाम पर संगठित तरीके से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, जबकि वास्तविक किसान आज भी सूखे और कर्ज की मार झेल रहा है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच स्थानीय स्तर पर न कराकर सीबीआई या उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।
श्री दुबे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि महोबा जिले के लूहारी गांव का वास्तविक रकबा 747 हेक्टेयर है, लेकिन सरकारी अभिलेखों और बीमा दस्तावेजों में 1138 हेक्टेयर भूमि का बीमा दिखा दिया गया। उन्होंने इसे कागजों पर किया गया खुला फर्जीवाड़ा बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर अतिरिक्त जमीन कहां से आई। उन्होंने कहा कि यह विकास नहीं, बल्कि सुनियोजित घोटाले का उदाहरण है।
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे लाइन, बंजर भूमि, नालों और सरकारी जमीनों पर फसल दिखाकर बीमा क्लेम पास कराए गए। उन्होंने कहा कि यह बिना प्रशासन, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, बैंक/सीएससी केंद्र और बीमा कंपनियों की मिलीभगत के संभव ही नहीं है। 52 हजार से अधिक बीमा पॉलिसियों का निरस्त होना इस बात का प्रमाण है कि घोटाला कितना व्यापक और गहरा है।
उन्होंने कहा कि दलालों ने किसानों के नाम पर लाखों रुपये के क्लेम हड़प लिए, जबकि असली किसानों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। एक तरफ किसान आत्महत्या की कगार पर है और दूसरी तरफ बीमा कंपनियां और भ्रष्ट अधिकारी सरकारी खजाने को लूटने में लगे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित