वाराणसी , नवंबर 6 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे।

श्री मोदी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने गुरुवार को बताया कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस स्टेशन से वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही चालीस छात्रों से ट्रेन की बोगी नंबर सात में संवाद करेंगे। साथ ही लोको पायलट से भी मुलाकात करेंगे। बनारस स्टेशन पर ही करीब चार हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

श्री अग्रहरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छह स्थानों पर सात नवंबर को भव्य स्वागत किया जाएगा। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही अतुलानंद स्कूल के पास, जेपी मेहता मोड़ और मंडुआडीह त्रिमुहानी के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ काशीवासियों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से सीधे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। तत्पश्चात् प्रबुद्ध लोगों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। काशी की विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। जिले के आलाधिकारी चल रही विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट भी देंगे, जिसमें प्रमुख रूप से रोपवे और गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शामिल रहेगा। बताया जा रहा है कि दालमंडी सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना पर भी बातचीत करेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार दोपहर में काशी पहुंचेंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे समेत अन्य रेलवे अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को काशी आएंगे। अगले दिन आठ नवंबर को बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन भी यहीं प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित