नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम भारतीय निजी अंतरिक्ष कंपनी स्काईरूट के नये इनफिनिटी परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में श्री मोदी कंपनी के पहले ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का भी अनावरण करेंगे। यह रॉकेट उपग्रह को अंतरिक्ष में उसकी कक्षा (ऑर्बिट) में पहुंचाने की क्षमता रखता है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्काईरूट का यह नवनिर्मित परिसर आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जाे करीब दो लाख वर्ग फीट क्षेत्र में है। यहां हर महीने एक ऑर्बिटल (कक्षीय) रॉकेट तैयार करने की क्षमता होगी। यहां रॉकेट डिजाइन, विकास, एकीकरण और टेस्टिंग जैसी गतिविधियां एक ही स्थान पर की जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित