नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री मोदी बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर जायेंगे। वह सुबह 10:30 बजे भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे और उनके जीवन एवं शिक्षाओं के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का एक सेट जारी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1:30 बजे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह 18,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाली पीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे । इससे पूरे देश के लगभग नौ करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित