वाराणसी , जनवरी 04 -- त्तर प्रदेश में काशी के सिगरा स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैदान में खेलने वाला खिलाड़ी हारता-जीतता तो होगा, लेकिन मैदान के बाहर वह फिर एक हो जाता है। पहले खेल मात्र औपचारिकता होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में खेल नई ऊँचाइयों को छू रहा है। देश का हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना अभिभावक समझता है।
आज खिलाड़ी जब विदेश से खेलकर लौटता है या देश में रहता है, तब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। भारतीय क्रिकेट एक अलग मुकाम पर पहुँच गया है। वॉलीबॉल गाँव-घर का खेल है। उत्तर प्रदेश में 43 वर्षों बाद प्रदेश को यह गौरव प्राप्त हो रहा है। इस चैंपियनशिप में देश की कुल 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिला खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से भारत का हर क्षेत्र बदल रहा है और खिलाड़ी और अधिक मेहनत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित