‎पटना , जनवरी 13 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष संजय सरावगी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के साथ बिहार के गावों के विकास की विशेष चिंता है और पूर्णिया तथा मिथिला के मखाना को विश्व पटल पर लाने लिए वह लगातार प्रयास कर रहे है।

श्री सरावगी अपने प्रवास कार्यक्रम के क्रम में भागलपुर से आज पूर्णिया पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्णिया को मक्का और मखाना की धरती बताते हुए कहा कि मखाना के किसानों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात के दौरान मखाना के उत्पादन और व्यापार में वृद्धि पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश के साथ बिहार के गाँव की विशेष चिंता है। उन्होंने कहा कि गाँव के विकास के बिना भारत विकसित नहीं बन सकता है।

‎‎ ‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बावजूद अपनी विचारधारा पर कायम रहती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया और अब पुनौरा धाम में माँ जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जाति और परिवार के नाम पर काम नहीं करती है। यहां बूथ पर काम करने वाला सामान्य कार्यकर्ता भी संगठन के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।

‎श्री सरावगी ने कहा कि भाजपा संगठन की असली ताकत समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिला प्रचंड बहुमत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, अनुशासन, समर्पण और जनता के विश्वास का ही परिणाम है।

‎श्री सरावगी ने ने इस दौरान विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (वीबी - जी राम जी) कानून की चर्चा की और विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एक अच्छे कानून का भी विपक्ष विरोध कर रहा है।

‎इससे पहले आज सुबह श्री सरावगी भागलपुर से पूर्णिया रवाना होने के पूर्व आज जोगसर, आदमपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा वृद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और देवाधिदेव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित