पटना , अक्टूबर 29 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताते हुये बुधवार को कहा कि श्री गांधी ने जिस मर्यादाहीन और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया है, वह न केवल देश के प्रधानमंत्री का, बल्कि जनता के जनादेश का भी अपमान है।
श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी केवल भाजपा के नहीं, बल्कि 135 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। उनके प्रति की गई अभद्र टिप्पणी राष्ट्र के सर्वोच्च पद की गरिमा पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को यह समझना चाहिए कि देश की जनता प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों और अपने काम के प्रति उनके समर्पण की साक्षी है। ऐसे में श्री गांधी की टिप्पणी उनकी हताशा और राजनीतिक दिवालियेपन का प्रतीक मात्र है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर गरीबों के कल्याण, युवाओं के सशक्तिकरण और देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है। ऐसे व्यक्तित्व पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करना किसी भी भारतीय नागरिक को शोभा नहीं देता।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भाजपा इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और अपेक्षा करती है कि श्री गांधी तुरंत अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
श्री सिन्हा ने कहा देश की जनता अब यह भली-भांति समझ चुकी है कि कांग्रेस केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित