नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में राजस्थान के आठ जिलों को शामिल करने और सूक्ष्म सिंचाई योजना में राजस्थान की हिस्सेदारी को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोमवार को यह भरोसा दिलाया। श्री शर्मा यहां केंद्रीय कृषि मंत्री से भेंट करने आये हुए थे।

श्री चौहान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ''मुख्यमंत्री जी के सुझाव पर राजस्थान के कम उत्पादकता वाले आठ जिलों को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में शामिल करने का हमने फैसला किया है। साथ ही 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में भी राजस्थान को 20 की जगह 40 प्रतिशत तक राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

श्री चौहान ने आगे लिखा कि वह मुख्यमंत्री शर्मा को बधाई देना चाहेंगे कि वह राजस्थान के विकास और जनता के कल्याण के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और केंद्र की योजनाओं का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य देश के कम विकसित 100 जिलों में कृषि पैदावार और किसानों की आय बढ़ाना है। यह योजना 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं को मिला कर बनी है। इसमें किसानों को सिंचाई सुविधाएं, आसान कर्ज और भंडारण की सुविधा, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देकर और नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित