बीकानेर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में बीकानेर की कृषि उपज मंडी (अनाज मंडी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता अभियान सहित अन्य योजनाओं के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना में राजस्थान के आठ जिलों का चयन किया गया है, जिनमें बीकानेर जिला भी शामिल है। कृषि विभाग एवं कृषि मण्डी समिति (अनाज) के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी (अनाज) में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित