नई दिल्ली , नवंबर, 9 -- उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड की नींव रखने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुये प्रदेश वासियों को बधाई दी।
डा. नरेश बंसल ने बताया कि पीएम मोदी जी विगत चार वर्षों में 16 बार उत्तराखंड जा चुके हैं और लगभग दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं को उत्तराखंड को समर्पित किया है। उन्होंने आज भी विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 8000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2047 तक उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगाउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ओजस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार दिन दूनी रात चौगुनी गति से राज्य का सर्वांगीण विकास कार्य करेगी।
डा. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा का सामना करने में उत्तराखंड वासियों की हिम्मत और साहस की सराहना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित