कोरिया , अक्टूबर 15 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने कोरिया जिले के ग्राम खाड़ा निवासी संतलाल के जीवन में नई रोशनी भर दी है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत स्वीकृत पक्के आवास में अब वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखद जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
संतलाल बताते हैं, "जब पता चला कि नाम पात्रता सूची में है, तो विश्वास ही नहीं हुआ था।आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि खुद से मकान बना पाते।" ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और कोटवार से मिली जानकारी के बाद उन्होंने आवेदन किया और जल्द ही राशि स्वीकृत हो गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित