लखनऊ , अक्टूबर 3 -- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों की पहचान के लिए चल रहे आवास प्लस सर्वेक्षण की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह सर्वेक्षण 14 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अतिरिक्त समय का सदुपयोग करते हुए कोई भी पात्र परिवार छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सर्वेक्षण में शामिल करना अनिवार्य है और यह कार्य पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी से संपन्न होना चाहिए।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर तिथि बढ़ा दी गयी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के नये सर्वे का इरादा योजना के तहत हर पात्र परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराना है। इसके लिए कर्मचारी घर घर जाकर सर्वे का काम कर रहे है। इसमें विशेष बात यह है कि पीएम आवास- ग्रामीण के लिए खुद भी अपने मोबाइल से पात्र व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित