नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को अपने आधिकारिक आवास पर विशेष रात्रिभोज आयोजित करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र के बीच यह रात्रिभोज न सिर्फ एक औपचारिक सौहार्द मुलाकात होगी, बल्कि इसे सरकार और गठबंधन की व्यापक राजनीतिक तथा विधायी रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि बिहार में राजग की ऐतिहासिक जीत के बाद यह भोज दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस रात्रिभोज में राजग के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य सांसदों के साथ संवाद बढ़ाना, सदन में आगामी विधेयकों के लिए समर्थन और समन्वय सुनिश्चित करना तथा सत्र के बाकी हिस्से के लिए एक साझा रणनीति तय करना है। सरकार शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी में है, जिन पर गठबंधन की एकजुटता बेहद जरूरी मानी जा रही है।

इसके अलावा, यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर सांसदों से उनके क्षेत्रों की स्थिति, जनता से जुड़े मुद्दों और विकास कार्यों पर भी बातचीत कर सकते हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषक इस आयोजन को आने वाले राज्य चुनावों-खासकर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल-के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण मान रहे हैं, क्योंकि इसमें गठबंधन की जमीनी तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित